logo


News

प्रेस क्लब रुड़की रजि. ने ज्वाइन्ट मजिस्ट्रेटको सौपा ज्ञापन, पत्रकार के साथ अभद्रता करने वाले पतंजलि योगपीठ के सुरक्षा कर्मियों के खिलाफ कार्यवाही करने की कि मांग,

रुड़की :- आज प्रेस क्लब रुड़की रजि. संगठन के पदाधिकारियों ने अध्यक्ष बबलू सैनी के नेतृत्व में ज्वाइन्ट मजिस्ट्रेट दीपक रामचंद्र शेट से मुलाकात की और संगठन के सदस्य व हिंदी खबर के संवाददाता राव सरवर के साथ हुई घटना से अवगत कराया। उन्होंने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपते हुए उक्त सुरक्षा कर्मियों की गिरफ्तारी की मांग की। साथ ही कहा कि पत्रकार के साथ अभद्रता करने वाले सुरक्षा कर्मियों के खिलाफ तत्काल गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज हो और उनकी गिरफ्तारी की जाए। साथ ही भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न होज़ इसके लिए शासन प्रशासन के अधिकारियों को विशेष निर्देश जारी किए जाएं ताकि ऐसी घटनाएं रोकी जा सके और पत्रकार निर्भीकता के साथ अपनी कवरेज कर सके तथा समाज में ईमानदारी से अपनी जिम्मेदारी निभा सके। उन्होंने ज्वाइन्ट मजिस्ट्रेट को अवगत कराया कि इस तरह की घटनाएं पत्रकारिता की स्वतंत्रता पर सवाल खड़े करती हैं, जो एक गंभीर चिंतनीय प्रश्न है। ऐसे मामलों में शासन प्रशासन को गंभीरता दिखाते हुए घटनाओं को अंजाम देने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लानी चाहिए। वही ज्वाइन्ट मजिस्ट्रेट दीपक रामचंद्र ने आश्वस्त किया कि वह संबंधित पत्र को माननीय मुख्यमंत्री के कार्यालयों प्रेषित करेंगे। साथ ही अधीनस्थों को भी निर्देशित करेंगे कि वह पत्रकारों के साथ समन्वय बनाकर काम करें और पुलिस विभाग को भी मीडिया कर्मियों से अभद्रता करने वाले लोगों के खिलाफ कड़े कदम उठाने के निर्देश जारी करेंगे। ज्ञापन सौंपने वालों में अध्यक्ष बबलू सैनी, पूर्व अध्यक्ष दीपक शर्मा, सुभाष सक्सेना, योगराज पाल, सुनील पटेल, मनोज जुयाल, गौरव वत्स, नितिन कुमार, शशांक गोयल, दीपक अरोड़ा, मिक्की जैदी, राव सरवर, साजिद लारा, विकास भाटिया आदि बड़ी संख्या में पत्रकार गण मौजूद रहे।

Roorkee Aapki Aawaj
Get In Touch

Editor in Chief - Deepak Sharma

Roorkee

+91-9058443569

news@roorkeeaapkiaawaj.in

Follow Us

© Roorkee Aapki Aawaj. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies