रुड़की:-श्री शिर्डी साईं धाम,शिवपुरम में 15-वाॅ स्थापना दिवस समारोह बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ प्रातः आरती से हुआ,जिसमें बड़ी संख्या में भक्तगण मौजूद रहे।रुड़की के सुप्रसिद्ध कलाकार राजू अरोड़ा ने धार्मिक भजनों से माहौल को संगीतमय बना दिया।चंडीगढ से आऐ श्री साई किशोर ने भी एक से बढ़कर एक भक्तों को पसंदीदा भजन सुनाऐ।दोपहर बाद भक्तों के लिए प्रसाद लंगर की बहुत ही अच्छी व्यवस्था शाम तक चलती रही।स्थापना दिवस समारोह में ऋषिकेश,देहरादून,मेरठ,दिल्ली व सहारनपुर आदि दूर दूर से भक्तों ने आकर दर्शन किए तथा आशीर्वाद प्राप्त किया।पूर्व मेयर गौरव गोयल ने भी शिर्डी साईं मंदिर में पहुंचकर पूजा-अर्चना की।पंडित राकेश आर्य ने उनका शाल ओढ़ाकर सम्मान किया तथा आशीर्वाद दिया।इस अवसर पर बड़ी संख्या में भक्तगण मौजूद रहे।
© Roorkee Aapki Aawaj. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies