रुड़की:- आज प्रेस क्लब रुड़की रजि. के भवन पर आम बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें आगामी चुनाव को लेकर रणनीति पर चर्चा की गई। बैठक में चुनाव संचालन समिति की ओर से कार्यकारी अध्यक्ष सुभाष सक्सेना ने बताया कि आगामी 15 दिसंबर को नामांकन पत्रों की बिक्री होगी। इसके बाद नामांकन पत्र दाखिल, नामांकन पत्र वापसी, नामांकन पत्रों की स्कूटनी के बाद चुनाव प्रचार शुरू होने के साथ ही आगामी 28 दिसम्बर को मतदान होगा। उन्होंने बताया कि सभी सदस्य चुनाव समिति द्वारा जारी निर्देशों, आदेशों का पालन करेंगे ओर चुनाव के दौरान किसी भी तरह से अपवाद की स्थिति पैदा नही करेंगे। ऐसा करते पाए जाने वाले सदस्यों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
वहीं कार्यकारी अध्यक्ष बबलू सैनी ने कहा कि चुनाव कार्यक्रम के दौरान सभी सदस्य सहयोग करें, ताकि शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव प्रक्रिया सम्पन्न हो सके।
वहीं दूसरी ओर वरिष्ठ पत्रकार सूरज वर्मा के निधन पर दो मिनट का मौन धारण कर इस दुःख की घड़ी में उनके परिवार को यह दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की गई। बैठक में कार्यकारी अध्यक्ष बबलू सैनी, चुनाव संचालन समिति के कार्यकारी अध्यक्ष सुभाष सक्सेना, पूर्व अध्यक्ष दीपक शर्मा, योगराज पाल, अरूण कुमार, मनोज जुयाल, मिक्की जैदी, अनिल सैनी, महेश मिश्रा, संदीप पोहिवाल, सुनील पटेल, डाल चंद्रा, अंकित त्यागी, टीना शर्मा, अंकित सोंधी, अभिषेक शर्मा, गौरव वत्स, नितिन कश्यप, अश्वनी उपाध्याय, शशांक सिंघल, विकास भाटिया, रियाज़ कुरैशी, दीपक अरोड़ा, सुरेन्द्र सिंह वर्मा आदि बड़ी संख्या में पत्रकार बंधु मौजूद रहे।
© Roorkee Aapki Aawaj. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies