logo


News

विश्व हिन्दू परिषद् और बजरंग दल निकलेगा कल शौर्य जागरण यात्रा,संगठन की बैठक मे लिए गए कई महत्वपूर्ण निर्णय

रुड़की:- कल शौर्य दिवस के उपलक्ष मे विश्व हिन्दू परिषद् और बजरंग दल द्वारा शहर मे बजरंग दल शौर्य जागरण यात्रा  निकाली जाएगी जिसमे बजरंग दल द्वारा शहर के हिंदू समाज से ज्यादा से ज्यादा संख्या मे पहुंचने की अपील की है!

आपको बता दे की प्रति वर्ष की भाति विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल द्वारा शौर्य जागरण यात्रा निकाली जाएगी जिसमे विश्व हिन्दू परिषद्,बजरंग दल ने शहर के हिन्दू समाज के लोगो से कार्यक्रम मे पहुंचने की अपील की गयी है यात्रा रामनगर के रामलीला मैदान से शुरू होकर शहर के प्रमुख चौराहो से होकर निकलेगी! यात्रा मे विश्व हिन्दू परिषद् के जिला उपाध्यक्ष दिलीप मेहंदी रत्ता ने बताया की यात्रा का मुख्य उद्देश्य समाज मे बढ़ रही समस्याएं जैसे लव जिहाद, धर्मांतरण,गो हत्या,नशे और हिन्दू समाज के खिलाफ हो रहे अन्य अत्याचारो के खिलाफ बजरंग दल आक्रोश मे है इसी के चलते संगठन बहुत ही चिंतित है और इस प्रकार के कार्यक्रमओ का आयोजन किया जा रहा है विश्व हिन्दू परिषद् और बजरंग दल के पदाधिकारीयों का कहना है की हिन्दू समाज के लोगो का उत्पीड़न किसी भी कीमत पर बर्दास्त नहीं किया जायेगा संगठन को अगर समाज के लिए सड़को पर भी उतरना पड़ेगा तो उसके लिए भी तैयार है

Roorkee Aapki Aawaj
Get In Touch

Editor in Chief - Deepak Sharma

Roorkee

+91-9058443569

news@roorkeeaapkiaawaj.in

Follow Us

© Roorkee Aapki Aawaj. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies